Thursday, 10 October 2013

America Ki Nayi Saajish Musalmaano K khilaf ;

वाशिंगटन-दुनिया भर में मुसलमानों के खिलाफ आतंकी हमले करने वाले अमरीका ने अब भारत की तरफ रूख करते हुए एक और नया शिगुफा छोड़ा है इसको अमरीका पोषित मीडिया उछालने में लग गयी है। भारत के एक अखबार के मुताबिक  "तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जम्मू कश्मीर में माहौल बिगाड़ने और भारत में शरीयत कानून लागू करने की साजिश रच रहा है। वह इसके लिए बड़ी संख्या में आतंकियों को भारत भेजने की साजिश रच रहा है।" दरअसल मुस्लिम दुश्मनों को भारत की आजादी के लिए कुरबानियां देने वाले मुसलमानों पर बमबारी करने का मौका नहीं मिल सका है, इसलिए नये नये शिगूफे छोड़ते हैं।


No comments:

Post a Comment