Thursday, 21 November 2013

AAM AADMI

भाजपा का विरोध करो तो कांग्रेस का समर्थक समझ लेते हो,
कांग्रेस का विरोध करो तो RSS का समर्थक समझ लेते हो,
आदिवासियों की बात करो तो नक्सली मान बैठते हो,
अम्बानियों का विरोध करो तो विकास विरोधी समझ लेते हो,
मुसलमानों की बात करो तो हिन्दूविरोधी मान लेते हो,
समाज में फैली बुराईयों की बात उठाओ तो भारतीय संस्कृति का दुश्मन मान बैठते हो,
राष्ट्र प्रेम की बात करो तो सीधे पाकिस्तान पे चले जाते हो,
दलितों की बात करो तो ब्राह्मण विरोधी
और महिलाओं के हक़ की बात उठाओ तो पुरुष-विरोधी का तमगा पहना देते हो ........
गज़ब कुंद-दिमाग हो तुम लोग यार! तुम लोगो ने तो आम आदमी का जीना ही मुश्किल कर दिया है

No comments:

Post a Comment