Thursday, 21 November 2013

Attack On Somnaath Temple

उसने हिंदुस्तान आकर सोमनाथ के
मंदिर पर
हमला किया मूर्तियां तोड़ी हीरे
जवाहिरात लूटे मैं उसे नाकाबिले फरामो?
श अपराध स्वीकार करता हू मगर मेरे अगले
वाक्य पर पूरी ईमानदारी और सच्चाई के
साथ आपको भी सोचना होगा और खुद से
यह सवाल करना होगा कि अगर हजार साल
पहले महमूद गजनवी के द्वारा सोमनाथ मंदिर
का अपमान एक ऐसा अपराध था जिसे आज
तक भुलाया नहीं जा सकता तो सिर्फ 21
साल पहले बाबरी मस्जिद की शहादत
को हम कैसे भूल सकते हैं सिर्फ 11 साल पहले
गुजरात में हुए नरसंहार और
आबरूरेजी की घटनाओं को हम कैसे भूल सकते हैं
आपकी आंखों पर
राजनीति का पर्दा पड़ा है राजनीतिक
तमगो नें आपके ज़मीर को खरीद लिया है
अपने सपनों को हकीकत में बदलने की उम्मीद
ने आपको ऐसी तमाम सच्चाइयों ने इन्हराफ
पर मजबूर कर दिया है इसलिए खुद गिरेबान में
झांक कर देखने के बजाय हम से पूछते
हो कि हम भावुक क्यों हैं गड़े मुर्दे
क्यों उखाड़ते हैं उन जख्मों की याद
क्यों दिलाते हैं, क्यों नहीं यही बात उन से
कही जाती कि अगर एक हजार साल से
भी ज्यादा साल पहले महमूद गजनवी ने
सोमनाथ मंदिर का अपमान किया तुम उस
घटना को भूल क्यों नहीं जाते क्या उसके
बाद मुगलिया दौर में मुगल बाद?शाहों ने
कितने मंदिरों को चन्दा दिया और
मंदिरों का निर्माण किया यह भी तो एक
ऐतिहासिक सच है एक बुराई का उल्लेख
हजार बार करोगे लेकिन हजार
अच्छाइयों को भुला देने और मिटा देने के
लिए इतिहास को बदल डालोगे,
‘‘अजीजुलहिन्द‘‘ को ज़रा खुद कफील
हो जाने दो उसका दायरा जरा और
बड़ा हो जाने दो हम बताएंगे
पत्रकारिता किसे कहते हैं, 700 साल तक
हिन्दुस्तान पर ?शासन करने और अपने देश
को आज़ादी दिलाने वाली क़ौम
की रगों में आज भी खून बहता है पानी नहीं,
हर रोज हम इतिहास के पन्नों से इन
सभी सच्चाइयों को खोजकर सामने रखेंगे
जिन्हें तुम ने बुराइयों में बदल डाला है।
बताओ इस 700 वर्ष की मुगलिया दौर
की हुकूमत के कार्यकाल में कोई एक
जलियांवाला बाग कोई एक गुजरात,
बताओ जिस तरह खुले आसमान के नीचे
गुजरात में दरिंदों के द्वारा मासूम
बच्चियों की आबरूरेजी की गई ऐसी कोई
मिसाल बताओ
मन्दिरों को अय्याशी का अडडा बनाये
जाने के वाकिआत तारीख के पन्नों में दर्ज
हों तो बताओ। बापू आसाराम जैसे संत के
द्वारा मन्दिरों के अंदर की गई मन्दिरों के
तकददुस के पामाली का कोई
वाकिया बताओ। from azizulhind

jaari hai...

No comments:

Post a Comment