Thursday, 21 November 2013

Narendra Modi K PM na Ban Paane K 10 rEASON!

नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री का सपना पूरा ना होने के 10 कारण

१. गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव मे ५२.१५% लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट
दिया.
२. विकास के मुद्दे पर कई राज्य इनसे ऊपर हैं जहाँ भाजपा की सरकार नही है.
३. गुजरातियों पर सबसे अधिक क़र्ज़ की खबर से इनकी पोल खुल चुकी है.
४. गुजरात मे किराए की कोख के व्यवसाय के फलने फूलने से इनकी छवि खराब हुई है.
५. मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के बाद एन. डी. ए. का विघटन शुरू
हुआ.
६. अभी भी वे कई पार्टियों के लिए स्वीकार नही हैं.
७. गुजरात दंगो मे उनकी भूमिका की नकारात्मक छवि भविष्य में जल्द धुलने
वाली नही.
८. गुजरात के कई पुलिस अधिकारी फेक एनकाउंटर के केस में जेल मे बंद हैं. इससे
उनके सुशासन के दावे की पोल खुलती है.
९. उनके दंगे वाली छवि से अभी भी मुसलमान और धर्म निरपेक्ष लोग डरे हुए हैं.
१०. भाजपा मे भी उनके कई सीनियर साथी उनसे नाराज़ हैं

No comments:

Post a Comment