Thursday, 21 November 2013

Jasooos :

मुल्क में अब जासूस बेनकाब हो रहा है ,
झूठ का अब धीरे -धीरे पर्दाफाश हो रहा है ,
कोई सलीका नहीं है इनको बात करने का ,
पसीना पोंछकर रौब झाड़ने का काम हो रहा है ,
कोई फेंकू कोई पप्पू ये इनकी मातृभाषा है ,
दुनिया में मेरा मुल्क अब बदनाम हो रहा है ,
भूख से मेरे मुल्क में लाखों लोग सोते है ,
भीड़ जुटाने में करोड़ों का इन्तजाम हो रहा है ,
चुनावों में कोई शहजादा तो कोई साहबजादा है ,
सिर्फ हमें बेवकूफ बनाने का इन्तजाम हो रहा है ,
मीडिया के लोग भी क्या खूब वाह वाही कर रहे है ,
वोटरों को भरमाने का बखूबी ये प्लान हो रहा है ,
मुल्क की हुयी है तरक्की सिर्फ गुजरात की नहीं ,
सिर्फ हल्ला करके वो देश को बदनाम कर रहा है ,
चोर सियासी दलों के दिल में है ये जानता है "वसी'',
एक दुसरे को चोर कहने पे खूब कोहराम हो रहा है !

No comments:

Post a Comment