Thursday, 21 November 2013

Hadith E zuma

जो लोग जुमा के दिन नहाना ज़रूरी नही समझते वह ये हदीष पढ़ लेँ>>> हज़रत अबू सईद खदरी (रज़ि अ) से रिवायत है कि रसूलअल्लाह (स अ व) ने फरमाया जुमा के दिन गुस्ल करना हर बालिग पर वाजिब है۔ Muslim book-7
Hadith No: 1959 हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद (रज़ि अ) ने फरमाया मैने रसूलल्लाह (स अ व) को फरमाते सुना कि तुममे से जब कोई जुमा की नमाज़ के लिए जाए तो उसे चाहिए कि गुस्ल कर ले| Muslim book-7
Hadith No: 1951ر हज़रत अबूहुरैह (रज़ि अ) से रिवायत है कि नबी (स अ व) ने फरमाया कि हर मुसलमान पर लाज़िम है कि वह हफ्ते मे एक बार गुस्ल करे और अपना जिस्म धोएمMuslim book 7
Hadith No: 1963 <<< दोस्तो इन हदीसो से जुमा के दिन गुस्ल करने की फज़ीलत और इसका ज़रुरी होना साबित होता है बहुत सी सनद मे खुश्बू लगाने के भी एहकाम आये हैँ|

No comments:

Post a Comment